Monday, September 1, 2014

लव-अत्याचार

कॉलेज के दिनों में बिसनेस कम्युनिकेशन के नाम से एक विषय पढ़ाया जाता था जिसमें संवादहीनता यानी ''मिस कम्युनिकेशन'' के बारे में पढ़ाया जाता था. आप सभी ने भी सुना होगा की किस तरह से एक छोटी सी बात का सही संवाद न होने की वजह से मुख्य बात के अर्थ का अनर्थ हो जाता है इसी का ताज़ा उदाहरण हमारे सामने है ‘’लव-जेहाद’’ के रूप में है.

लव-जेहाद सच में एक आधी-अधूरी चर्चा है जिसे जितने मुंह मिलते गए उसमें उतने ही मसाले मिलते गये और कब बात का बतंगड़ बन गया पता ही नहीं लगा पर अब इस बहस ने राजनीतिक रूप धर लिया है या ये कहे की अब ये कठमुल्लों के हाथ का झुनझुना बन गया है.

सबसे पहले शायद केरल से यह शब्द चला, और फिर जांच से पता चला कि यह शब्द जितना हवा में है, उतना हकीकत में नहीं. केरल सरकार ने बाकायदा अदालत में कहा कि उसे इस ''लव जेहाद'' का एक भी मामला नहीं मिला. पर इस बात ने जोर तब पकड़ा जब अचानक उत्तर प्रदेश से लेकर झारखंड तक में यह शब्द नई गूंज लेकर फिजाओं में रोष भरने लगा. यह शुरुआत तब हुई जब मेरठ की एक लड़की ने आरोप लगाया कि उसे अगवा करके मदरसों में रखा गया, उसके साथ सामूहिक बलात्कार हुआ, उसका ऑपरेशन कराया गया, उसे धर्म परिवर्तन करने के लिए विवश किया गया और फिर उसे सऊदी अरब भेजने की तैयारी की जा रही थी.

माहौल में अचानक सांप्रदायिक तनाव पैदा कर सकने वाली ताकत से लैस इन आरोपों की पोल पट्टी जब धीरे-धीरे खुलने लगी और दिखने लगा कि यह मामला दरअसल एक प्रेम प्रसंग का है जिसे छुपाने के लिए इतने सारे झूठ बोले गए, तब इस मामले को मौके पर चौके की तरह राजनीतिक संगठनों ने और कुछ मज़हबी ठेकेदारों ने लव-जेहाद का नाम दे दिया. उनके मुताबिक इस लव जेहाद में मुस्लिम लड़के हिंदू लड़कियों को फुसलाते हैं और फिर शादी करके उनका धर्म परिवर्तन कराते हैं.

इस सांप्रदायिक आग को घी का तड़का तब मिला जब रांची की एक राष्ट्रीय निशानेबाज लड़की तारा शाहदेव का मामला सामने आया. तारा ने बताया कि रकीबुल हसन नाम के एक शख्स ने उसे झांसा देते हुए अपना नाम रंजीत सिंह कोहली बताया और फिर उससे शादी कर ली. यह बात बाद में खुली कि वह मुस्लिम है और उसके बाद उसने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरू किया- तारा के साथ बुरी तरह मारपीट भी की. अब इस मामले की जांच पुलिस कर रही है.

इस बात से नहीं पलटा जा सकता कि कई बार प्रेम-विवाह में इस तरह का धोखा हो जाता है जबकि ऐसे धोखे व्यवस्था-विवाह में ज्यादा देखने को मिल जाते है लेकिन इस मुद्दे को किसी लडकी से हुए छल, उसके शारीरिक और यौन उत्पीड़न को न देखेते हुए इस बात पर तवज्जों ज्यादा दी जाती रही कि यह एक लव-जेहाद का मामला है जो मुस्लिमों की हिन्दुओं के खिलाफ़ एक साजिश का हिस्सा है.

इस बात में दोराय नहीं कि रकीबुल हसन को वाकई सजा मिलनी चाहिए. लेकिन इंसाफ के इस ज़रूरी तकाज़े को भाजपा और संघ परिवार ने अपनी राजनीतिक मुहिम बना डाला और जोर-जबरदस्ती कर रांची बंद करवाई. यह मामला उनके लिए लव जेहाद का ऐसा ज्वलंत उदाहरण बना जिसके आधार पर बड़ी आसानी से लोगों की भावनाएं भड़काई जा सकती हैं और नयी सरकार आने के बाद देश में होने वाले चुनावों के लिए वोटों के धुरुविकरण की कोशिशों को अंजाम दिया जा सकता है.

देखा जाए तो लव-जेहाद जैसा कुछ भी नहीं है यह शिगूफा मात्र है जो महिलाओं की आज़ादी, उनकी बढती सामाजिक पहल के खिलाफ़ और उनके अधिकारों के विरुद्ध फैलाया गया है. असल में ये उन कुछ घटिया और तुच्छ सोच वाले सामाजिक ठेकेदारों का काम है जो यह नहीं चाहते कि महिलाये अपनी इच्छा से विवाह करें या उन्हें ‘’चुनने का अधिकार’’ हो. समाज में महिलाओं की बढ़ती साझेदारी को हज़म कर पाना और उन्हें बराबरी का दर्जा दे पाना इस पुरुषवादी सोच को बर्दाश्त नहीं हो रहा है और उसी के चलते ये लव-जेहाद इन के लिए एक सुनहरा मौका बन के आया है.

देखा जाये तो ये लड़कियों/महिलाओं पर अघोषित तानाशाही लादने जैसा है कि उन्हें शादी कहाँ नहीं करनी है, किससे नहीं करनी है यह चुनने का अधिकार वो नहीं रखती न ही उनके माता-पिता. यह तय करेंगे राजनीतिक दलों के लोग या कोई सेना. आखिर ये हक़ इनको किसने दिया? लव-जेहाद का नाम देकर ये तानाशाही चाहते है की लड़कियां/महिलाएं वापस चार-दीवारों में कैद हो जाएँ और बिना मर्द का मुंह देखे उसके बच्चे जने, उन्हें पाले और मर जाएँ.

राजनीतिक दलों की ऐसी भूमिका क्या महिलाओं के लिए नई खाप पंचायत बना कर धर्म के नाम पर नए सिरे से उनकी ऑनर किलिंग नहीं है? आज के इस नए प्रगतिशील और टेक्नोलॉजी के युग में जहाँ चाँद पर दुनिया बसाने की बात की जाती है वहां लड़के-लड़कियों के मिलने जुलने पर रोक लगाना कहाँ तक सही है ? और इन्ही सब के चलते कभी मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल पर रोक लगायी जाती है तो कभी उन पर जींस न पहनने के लिए फरमान ज़ारी किया जाते है. क्या प्यार के नाम पर इस तरह का राजनीतिक खेल खेलना, उसे साम्प्रदायिक रंग देना और धर्म के आधार पर दो सम्प्रदायों में ज़हर भर देना सही है ?

लव-जेहाद के पनपने से सबसे ज्यादा भय किसे है ? अल्पसंख्यकों को ? ज़ाहिर है क्यूंकि इसका सबसे बुरा प्रभाव इन्ही के ऊपर पड़ेगा. एक तरफ जहाँ बलात्कारों के आकड़ों में अल्पसंख्यक महिलाओं/लड़कियों की संख्या अधिक है वहीँ अब लव-जेहाद के बाद बलात्कारों के कारणों को इससे जोड़ा जायेगा और जितनी थोड़ी बहुत अल्पसंख्यकों की स्थति में सुधार आया है वो फिर से अपनी पूर्व स्थति में पहुँच जायेगा.

देखा जाये तो इस मानसिकता के असली शिकार वे लड़के-लड़कियां होंगे जो अपनी जाति, अपने धर्म भूल कर एक-दूसरे से प्रेम और शादी करने की जुर्रत करते रहे हैं और इसके लिए कई तरह की सज़ाएं पहले से झेलते रहे हैं. इसके आलावा वो लड़कियां जो घर से दूर पढने जाती है और नौकरी कर रही है अब उनके लिए घर से निकलना मुश्किल हो जायेगा, उनके पीछे जासूसों की तरह उनके भाईयों और रिश्तेदारों को लगाया जायेगा क्यूंकि जिस तरह से ये धर्म के ठेकेदार लव-जेहाद से बचने के लिए उपाय सुझा रहे है की ‘’अपनी बहनों और बेटियों को संभालिए उन पर नज़र रखिये, उन्हें मुस्लिम लडकों से बचाओ’’. उनके चलते अब लडकियों को चार-दीवारी में बंद कर रखा जायेगा और उनके मन के उडान भरने से पहले ही उनको शादी के पिंजरे में कैद कर दिया जायेगा. यानी ये समझ लिया जाए कि इतने सालों तक जो महिला उत्थान के लिए कदम उठाये गये, लड़कियों को जागरूक करने और उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने की जो कवायते चलायी गयी वो सभी मिट्टी का ढेर साबित हो जाएँगी और पैरों की जूती कही जाने वाली नारी फिर से वही बन के रह जाएगी.

इस समय समाज में दो तरह की अतिवादी धाराएँ दिख रही है जिसमें से एक लिव-इन को सही मानती है जो एकल मार्तत्व, साथी चुनना, मनचाहा पहनना और मनचाहा रहना अपना हक़ समझती हैं तो दूसरी तरफ ऐसी बिरादरी फिर बलवती हो रही है जो लड़कियों/महिलाओं को वापस दसवीं सदी में ले जाना चाहती है. किसी को भी दूसरी बिरादरी के ख़यालात कभी पसंद नहीं आयेंगे भले ही पहली बिरादरी में कुछ बुराइयाँ क्यूँ न हों.

अब जब लड़के-लड़कियां लिव-इन को अपना मनचाहा मानते है वही लव-जेहाद इस रिश्ते पर सवालियाँ निशान जैसा बन खड़ा हुआ है. लड़के-लड़कियों पर नज़र रखी जाएगी, उनके साथ होने, खाने-पीने, उनके साथ काम करने तक को शक की निगाह से देखा जायेगा. ऐसे जोड़ो को तलाशा जायेगा जो साथ रहेने को फिराक में होंगे और उन्हें पकड़ कर लव-जेहादी होने का कसूरवार ठहराया जायेगा.

लव-ज़ेहाद के नाम पर उलटी पट्टी पढाई जा रही है जबरदस्ती का मतलब निकला जा रहा है. लोगो को ढूंढा जा रहा है कि वो अलग-अलग धर्म के निकले और उन पर कहानी बनाई जाये. कुछ केस ऐसे हो सकते है पर जिस तरह से इस बात को मुद्दा बनाया जा रहा है वो राजनीतिक साजिश है उससे ज्यादा और कुछ नहीं.

फेसबुक जैसे सोशल साइट्स पर लव-जेहाद का खासा प्रचार किया जा रहा है जिसमें मुख्य संगठन शामिल है और भांति-भांति से लव-जेहाद के बारे में मनगड़ंत शिगूफे छोड़े जा रहे है मसलन फेसबुक पर लव-जेहाद के बारे में कोमवादी सोच ये कहती है की ‘’ लव-जेहाद हिन्दुओं का खात्मा करने की साजिश है और मुसलमानों ने अपनी क़ोम को बढ़ाने के लिए ये चाल चली है जिसके लिए उनको बाकायदा प्रशिक्षण दिया जाता है और फिर लड़कियों के पीछे लगाया जाता है जो जितनी ज्यादा लड़कियां लायेगा उसको उतनी बड़ी रकम दी जाती है’’.

उसके बाद इस व्याख्यान के रचियता ने पूरा हिसाब भी लगा कर दिया की यदि हिन्दू लडकी किसी मुस्लिम लडके के बच्चों की माँ बनेगी तो उसके द्वारा कितने हिन्दुओं का नुकसान होगा.

‘’एक हिंदू लड़की के मुसलमान बनने से कम से कम 8 हिन्दुओ की हानि होती हैं जो लड़की मुसलमान बनती हैं वह एक ,जिसके साथ भागती हैं उसके लिए कम से कम 4 बच्चे पैदा करती हैं, अगर वह लड़की ना भागती और किसी हिंदू के साथ शादी करती और वह समझदार होता तो कम से कम 3 बच्चे पैदा करता इस प्रकार 1+4+3=8 हिन्दुओ का नुकसान होता हैं .....जरा अनुमान लगाइए के 8 हिंदू अगले पच्चीस साल में 3 बच्चे भी पैदा करते तो 24 और वो अगले पच्चीस साल में 72 इस प्रकार सौ साल में 432 हिन्दुओ का नुकसान होता है सिर्फ एक हिंदू लड़की के जाने से’’......

अब अंदाज़ा लगायें की किस प्रकार से इस बे-सर-पैर के मुद्दे को एक ज़हीन मुद्दा बनाया जा रहा है. मैं अपने कई मुस्लिम मित्रों से इस बारे में बातचीत कर चुकी हूँ और उनका भी यही कहना है कि ये सभी बातें, सभी इल्जामत पूरी तरह से निर्थक और भ्रामक है. इस मसले का असल मुद्दा साम्प्रदायिक हलचलों को बढ़ावा देना है और महिलाओं को उनके हक़ से महरूम करना है. इसके अलावा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के शिक्षकों का कहना है कि इस्लाम में 'लव जेहाद' जैसी कोई अवधारणा नहीं है और ये शब्द गलत तरीके से गढ़ा गया है।

दो लोग प्यार करे और साथ रहे इसमें न कोई धर्म आड़े आता है न कोई जाति, हाँ वो बात अलग है कि किजब न निभे तो प्यार को धोखा बता कर उसको सड़क पर ला कर उसकी छिछलेदारी की जाती है और इसी से कुछ लोगों को मौका मिला जाता है ‘’बहती गंगा में हाथ धोने का’’. पर इसका मतलब ये नहीं कि इससे हर कोई गैर-धर्मी विवाह किसी विरोध का मुद्दा बनना चाहिये.

कितने ही लोगों के सुखी गृहस्थ जीवन का उदाहरण हमारे सामने है जिनमें लोगों के चाहेते फिल्मी सितारों से ले कर उनके पसंदीदा खिलाड़ी और राजनेता शामिल है जिन्होंने न केवल दुसरे धर्म में शादियाँ की बल्कि आपसी परिवारों में भी सोहाद्र बनाये रखा. देश की कितनी ही नामचीन हस्तियाँ अपने दुसरे धर्म के साथी के साथ एक बेहतर और सफल जीवन बिता रहे है और दूसरों के लिए एक अच्छा उदाहरण भी है.

देश भर में लाखों-करोड़ों लड़के-लड़कियां साथ पढ़ रहे है, नौकरियां कर रहे है और धीरे-धीरे ही सही पर अपने जीवन के फैसले करना सीख रहे हैं. ज़ाहिर है कि उनके बीच भी कई तरह की विभिन्नतायें मौजूद हैं, ऊंच-नीच के फर्क भी हैं और अलग-अलग वर्गों का फासला भी है, लेकिन इन सबके बीच एक बात इन सब में सामान है-‘’अगर उन्हें कोई चीज बदल और जोड़ रही है तो वे प्रोफेसर्स के पढ़ायें गये पाठ नहीं है, न परिवार से मिलने वाले संस्कार या उनके नियम-कानून है और न ही किसी किताब का ज्ञान.. बल्कि वह प्रेम है जो उन्हें ये समझा रहा है कि सभी बराबर हैं और एक जैसे हैं. जिनका धर्म और जाति सिर्फ प्रेम है और इसी प्रेम से सभी का जीता जा सकता है.

क्यूँ न इस तरह से ही सोचे सभी और इस लव-जेहाद को उसका असल मतलब दें. आज देश को वाकई में एक लव-जेहाद की जरुरत है जो प्रेम सिखाये, प्रेम बतायें और प्रेम ही जिये.

इसलिए ज़रुरत है लव-जेहाद के झूठे प्रचार को खत्म करने की, लव-जेहाद की आड़ में उससे अपना स्वार्थ सिद्ध करने वालों को ठेंगा दिखाने की और इस बात को समझने की कि कोई भी धर्म प्रेम से बड़ा नहीं होता न उसके बिना पूरा होता है. धर्म रास्ते दिखाता है न कि रास्ते का रोड़ा बनता है.



No comments:

Post a Comment